How to Get ( Start ) La Pino'z pizza franchise

La pino'z pizza की 

फ्रेंचाइजी कैसे ले ?

इस ब्लॉग में हम क्या क्या जानने वाले  हैं?

1• About La Pino'z pizza  

2• la Pino'z pizza के पिछले रिकॉर्ड

3• Important Documents

4• कितने एरिया की जरूरत होती हैं ?

5• Total Investment 

6• La Pino'z pizza फ्रेंचाइजी के फायदे।

7• La pino'z फ्रेंचाइजी के लिए कैसे Apply करे ?

(1 ) " About La Pino'z Pizza "

1• La Pino'z  pizza को इंडिया  में सबसे पहले " सनम कपूर  " ने 2011 में  हरियाणा के चंडीगढ  सेक्टर 9 मे खोला था। इन्होंने इटेलियन फ्लेवर को इन्डियन स्टाईल में प्रेजेंट किया था जिसकी वजह से इनके आउटलेट में बहुत ज्यादा भीड़ आने लगी थी।  इसकी फ्रेंचाइजी लेने के बाद कंपनी आपको machinery & Euqiments  खरीदी मे आपकी हेल्प करती हैं। Machinery & Equipments का Payment आप को ही करना होगा । कंपनी  से आपको Raw Material खरीदना पड़ेगा  जिसमे  Sauces , Bread , Packing Box , Printing Box , etc. मिलेंगे  । इसमें स्टाफ ट्रेनिंग का टाइम (3 - 8 )  weeks का होता है।

(2) La Pino'z pizza के पिछले रिकॉर्ड

2• La Pino'z Pizza बहुत ही जल्दी ग्रो करने वाले startup में से ही एक है। इनके पिछले रिकॉर्ड हम इस इमेज से समझते है। 



(3) Important Documents 

3•  इस आउटलेट की फ्रेंचाइजी लेने में आपको दो प्रकार के Documents की जरूरत होती हैं।

(१) Personal Documents

(२) Business Documents 

१• Personal Documents : इस तरह के Documents में आपका Adhar Card , Pan Card , E- mail I'd , Mobile no ,  etc आते है।

२• Business Documents: इस तरह के Documents मे आपका trade Licence , GST Registration No. , fssai License आते है।

(4) कितने एरिया की जरूरत होती हैं ?

4• इसकी  फ्रेंचाइजी आप अपनी जरूरत  और budget के According  ( 350 - 750 ) square feet तक ले सकते है ।

(5) Total Investment

5•  इस फ्रैंचाइजी को लेने में total Investment आपके  According  Select किए गए जगह के अनुसार होता है कि आप कितनी जगह मे अपना आउटलेट खोल रहे है इसकी Franchiase Fess  9,90,000 है । इसकी फ्रेंचाइजी लेने में कम से कम ( 30 - 35 ) लाख का total Investment होता है। 

(6) La Pino'z Pizza फ्रेंचाइजी के फायदे 

6•  यह फ्रैंचाइजी की कंपनी बहुत ही  फेमस है जो Pizza Lover है वो इसे जानते ही होंगे। यह कंपनी Advertisment & Marekting के लिए अपने कस्टमर की पूरी हेल्प करती हैं और उनके साथ बैठ कर पूरा Discuss करती हैं।  जब आप इसकी फ्रेंचाइजी ले लेते है तो यह आपका tie - up Food Delivery Platforms के साथ करवा देते है जिससे आपको ज्यादा मुनाफा हो । इसका R.O.I   (Return of Investment ) 16 - 20 Months का होता है।

(7) La Pino'z Pizza फ्रेंचाइजी के लिए कैसे Apply करे ?

इस फ्रेंचाइजी को लेने के लिए नीचे दिए हुए link  पर क्लिक करें।

No comments

Powered by Blogger.