Adhar card New update
आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट में बिग चेंज हुए हैं जानिए क्या हैं बिग चेंज ?
भारत सरकार ने आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट करने के मेथड बहुत ही बिग चेंज किए हैं | जाने वो क्या हैं ?
जब हम पहले ऑनलाइन अपडेट करने के लिए जाते थे तो हमे नाम , जन्म तारीख , पता और लिंग ( Gender) इन सब को चेंज करने का ऑप्शन मिलता था, जिसे हम डिमोग्रेफिक्स अपडेट कहते है| लेकिन अब आप ऑनलाइन अपडेट में सिर्फ पता ( Adress) ही चेंज कर सकते है| अगर आप नाम , जन्म तारीख , लिंग ( Gender ) चेंज करवाना चाहते हो तो आपको ऑफलाइन आधार सर्विस सेंटर पर जाकर करवाना पड़ेगा |
अगर आप आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट करने जाते है तो आपको कुछ इस तरह का दृश्य ( View) देखने को मिलेगा
इस इमेज में साफ दिख रहा है कि भारत सरकार ने ऑनलाइन आधार अपडेट में से नाम , डेट ऑफ़ बर्थ , लिंग ( Gender)
को हटा दिया है | अब सिर्फ़ पता ( Adress ) ही चेंज कर सकते है|
this was amazing knowledge
ReplyDelete"Excellent article, very informative and well-written."
ReplyDelete