How to Get ( Buy ) Domino's Pizza franchise
Domino's Pizza की
फ्रेंचाइजी कैसे ले ?
इस Blog में हम क्या क्या जानने
वाले हैं ?
1• About Domino's Pizza
2• Need Documents
3. Franchise Fees
4. कितने एरिया की जरूरत होती हैं ?
5. Domino's pizza की फ्रेंचाइजी के
लिए कैसे Apply करे ?
(1) About Domino's pizza franchise
Domino's pizza को सबसे पहले दो भाई James
Monghan और Tom Monghan ने 09 दिसंबर 1960
में start किया था। इसका पुराना नाम Dominick's था।
2018 मे Domino's को सबसे ज्यादा Pizza sell करने
वाली company Declared किया गया था। भारत में
इसका स्टोर सबसे पहले दिल्ली में 1996 मे खोला
गया था। इसका Headquater Ann Arbor ,
Michigan ( U.S ) मे है। इसकी Master Franchise
Jubilant Foodworks के पास है । अगर आप india ,
Nepal , Sri Lanka , Bangladesh , के है और आप
इसकी फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो आपको Jubilant
Foodworks से Sub Franchise लेनी पड़ेगी।
Domino's pizza तीन Type के फ्रेंचाइजी देते है।
१. Traditional Outlet ( Store)
२. Non - Traditional Outlet ( Store )
३. Transition Outlet ( Store )
1. Traditional Outlet : इस तरह के स्टोर में kitchen set-up , setting Arrangement और Parking की Facility होनी चाहिए।
2. Non - Traditional Outlet : इस तरह के स्टोर में कस्टमर सिर्फ takeway या Home Delivery करवा सकता है।
3. Transition Outlet : इस तरह के स्टोर के मेनू में आसपास फेमस चीज के According Select किए जाते है।
ReplyDelete"Thank you for the helpful blog post on acquiring a Domino's Pizza franchise. It provided clear and valuable insights into the process. I appreciate the guidance shared."